युवा वर्ग को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध: शिवपाल
लखनऊ: प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये हुए युवाओं ने आज लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव को अपनी समस्याएं सुनाई एवं उनके निस्तारण का अनुरोध किया। श्री यादव ने युवाओं की समस्याओं को गम्भीरता से सुना तथा उन्हे आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार युवा वर्ग के हितों के प्रति संवेदनशील है और उनकी सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर है। उन्होंने युवाओं से कहा कि प्रदेश सरकार बड़ी संख्या में रोजगार के साधन उपलब्ध करवा रही है। श्री यादव ने कहा कि बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ करा दी गयी हैं सभी लोग इस अवसर का लाभ उठाये एवं मेहनत करके परीक्षा पास करे।
उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव आज जनसुनवाई भवन, कालिदास मार्ग, लखनऊ में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आयी हुई जनता की समस्याओं को सुन रहे थे। श्री यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता की समस्या का समाधान करना ही प्रदेश सरकार की उच्च प्राथमिकता है। लोक निर्माण मंत्री से कुछ लोगो ने अधिकारियों द्वारा पैसा लेने एवं भ्रष्टाचार की शिकायत किया। उन्होंने जनता को आश्वत किया कि जो भी अधिकारी दोषी होगा। उसके विरूद्ध जाँच कराके कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्हांेने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश की गरीब जनता की परेशानियों को देखते हुए उनके प्रार्थना पत्रों पर अविलम्ब-निर्णय लेकर कार्रवाई सुनिश्चित की जायें तथा एक निश्चित समय सीमा के अन्दर उनकी समस्याओं का समाधान करें।