खेलने से पहले ईमानदारी साबित करें आमिर, आसिफ और बट: हारुन रशीद
कराची: सलमान बट, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ ने भले ही स्पाट फिक्सिंग मामले में पांच साल के प्रतिबंध के बाद पहला दिन क्रिकेट के मैदान पर बिताया हो लेकिन पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता हारून रशीद ने कहा कि इन तीनों को टीम में वापस से पहले अपने चरित्र की दृढता साबित करनी होगी ।
हारून ने कहा ,‘ वे क्रिकेट कैसा खेलते हैं, यह अहम है लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण यह है कि वे सभी को आश्वस्त कैसे करेंगे कि वे बदल चुके हैं और अब ईमानदार तथा भद्र हो गए हैं । उनके लिये यह बड़ी चुनौती है और उन्हें अपने चरित्र की दृढता साबित करनी होगी ।’ पूर्व टेस्ट बल्लेबाज ने साफ तौर पर कहा कि कि राष्ट्रीय चयनकर्ता आगामी जिम्बाब्वे दौरे और इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिये उनके नाम पर विचार नहीं करेंगे ।
उन्होंने कहा ,‘ पीसीबी ने उन्हें विस्तृत रिहैबिलिटेशन प्लान दिया है और वे जनवरी जक व्यस्त रहेंगे । इसके बाद उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी का मौका मिलेगा ।’