अशांत हुए इशांत
नई दिल्ली। ईशांत शर्मा और धमिका प्रसाद दोनों ही तेज गेंदबाज हैं। दोनों ही तीसरे टेस्ट मैच में अपनी-अपनी टीमों के सबसे सफल गेंदबाज हैं। पहली पारी में श्रीलंका के धमिका ने 4 विकेट लिए तो टीम इंडिया के ईशांत ने 5 विकेट झटके।
वैसे ही दूसरी पारी में धमिका ने फिर 4 विकेट निकाला तो ईशांत शर्मा ने भी 3 में से 2 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। लेकिन विकेट की इस होड़ के बीच दोनों के बीच टकराव भी अब रोज-रोज की बात हो गई है।
आज फिर ईशांत और धमिका की नोंक-झोंक मैदान पर देखने को मिली। दोनों को हटाने के लिए अंपायर को बीच बचाव करना पड़ा। दो दिन में ये दूसरी बार है जब दोनों को मैदान पर उलझते हुए देखा गया।