सिद्धौर कस्बे में तनाव बरक़रार
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ज़िले के सिद्धौर कस्बे में एक पति-पत्नी की पिटाई करने को लेकर हुए विवाद ने सांप्रदायिक तनाव का रूप ले लिया है। शनिवार को हुई हिंसा के बाद रविवार को भी इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना रहा। मीडिया रपट के अनुसार इलाके में एडिशनल फोर्स तैनात कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने 38 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक इस घटना में 50 से अधिक लोग घायल हो गए।
घटना सिद्धौर कस्बे की है। बताया जा रहा कि एक खास समुदाय के लोगों ने विवाद के बाद एक पति-पत्नी की पिटाई कर दी थी। इसकी जानकारी मिलते ही दूसरे पक्ष ने भी उस समुदाय के लोगों की दुकानों पर धावा बोल दिया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। कई दुकाने और व्हीकल्स में आग लगा दी गई।
पुलिस पर एकतरफा कार्यवाही करने का आरोप लगा है। गुस्साई भीड़ ने दो पुलिसकर्मियों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की।