बीजिंग। जमैकी की पुरूष टीम ने शनिवार को 4 गुणा 100 मीटर रिले में अपना वर्चस्व कायम रखा। जमैका की टीम 2009 बर्लिन चैम्पियनशिप से लगातार यह खिताब जीतती आ रही है। जमैका की टीम में उसेन बोल्ट, नेस्टा कार्टर, आसफा पावेल और निकेल ऎशमेड शामिल थे जिन्होंने 37.36 सेकेंड में रेस जीतते हुए नया वल्र्ड लीडिंग रिकॉर्ड कायम किया।

चीन को इस स्पर्धा का रजत मिला। चीन ने 38.01 सेकेंड समय के साथ रेस पूरी की। कनाडा ने 38.13 सेकेंड के साथ कांस्य जीता।

रेस की समाप्ति के बाद अमरिका की टीम को अयोग्य करार दिया गया। अमरीकी टीम दूसरे स्थान पर रही थी, लेकिन उसका तीसरा एक्सचेंज जोन से बाहर था और इसी कारण उसे रेस के बाद अयोग्य करार दिया गया। अमरीकी खिलाड़ी काफी देर तक रजत का जश्न मनाते रहे, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि वे अयोग्य करार दिए गए।