आईडीबीआई का एनएचबी के साथ क़रार
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऋण से जुड़ी ब्याज सब्सिडी स्कीम की क्रियान्वयन प्रक्रिया के एक भाग के रूप में आईडीबीआई बैंक एवं एनएचबी के बीच क़रार हुआ ।
इस स्कीम का लक्ष्य शहरी गरीबों की वित्तीय जरूरतों को हल करना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, कम आय समूह में आते है और आवासीय घरों को लेना या निर्माण करना चाहते है। सब्सिडी 6.5 प्रतिशत की दर से 6 लाख रू तक के ऋण पर अधिकतम 15 वर्षो की अवधि के लिए उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर आईडीबीआई बैंक के एमडी एवं सीईओ किशोर खरात और एनएचबी के एमडी एवं सीईओ श्रीराम कल्याणरामन के बीच क़रार के दस्तावेज़ों का आदान प्रदान हुआ