इटावा में मुख्यमंत्री ने बनाया रक्षाबंधन का त्यौहार
जनता की सुनीं समस्याएं, निराकरण का दिया आश्वासन
(सुघर सिहं)
सैफई (इटावा): मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रक्षाबंधन का त्योहार मनाने अपने गाॅव सैफई पहुॅचे और राखी बॅधवायी तथा एक हजार से ज्यादा लोगो से मिलकर रक्षाबंधन की बधाई दी। और उनकी समस्या सुनकर निराकरण का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ से हैलीकाप्टर से सीधे सैफई हवाई पटटी पर उतरे और वहाॅ से सीधे सैफई आवास पर पहुॅचे जहाॅ मौजूद सांसद तेजप्रताप यादव व सांसद धर्मेन्द्र यादव से मिले। संबह से ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने के लिये आसपास के जिलो से फरियादी पहॅुच गये थे। इस पर मुख्यमंत्री ने सभी को लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाऊस में मिलने का आश्वासन दिया जहाॅ करीब एक हजार लोगो से मुख्यमंत्री एक एक करके मिले और उनकी समस्या सुनी और निराकरण का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने मौजूद अधिकारियो से कहा कि पीढित की समस्या को हर हाल में निपटाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी, अपर पुलिस अधीक्षक सर्वानन्द यादव, चन्दगीराम यादव, गोपाल यादव, खन्ना यादव, रविन्द्र श्री वास्तव गुडडू, वेदव्रत गुप्ता, राजवीर सिंह यादव नगला तेज, रामनरेश विधान सभा अध्यक्ष मौजूद रहे।