एलजी जी4 का मेटालिक वेरिएंट भारत में लॉन्च
एलजी ने भारत में अपने जी4 फ्लैगशिप स्मार्टफोन का मेटालिक वेरिएंट लॉन्च किया है। इस हैंडसेट की कीमत 40,000 रुपये है। एलजी जी4 का नया मेटालिक वेरिएंट टाइटेनियम ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा।
आपको बता दें कि दक्षिण कोरिया की इस कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में जी4 के लेदर ब्लैक वेरिएंट और सेरामिक व्हाइट वेरिएंट की कीमत में कटौती की थी। ये दोनों हैंडसेट क्रमशः 45,000 और 40,000 रुपये में उपलब्ध हैं। गौरतलब है कि इस डिवाइस को जून महीने में 51,000 रुपये में लॉन्च किया गया था। एलजी जी4 के मेटालिक वेरिएंट के फ़ीचर ऑरिजनल जी4 के जैसे ही हैं।
भारत में लॉन्च किए गए एलजी जी4 स्मार्टफोन में डुअल सिम और डुअल एलटीई सपोर्ट मौजूद है। एलजी जी4 में 5.5 इंच का क्वाड-एचडी (1440×2560) आईपीएस क्वांटम डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी (घनत्व) 538पीपीआई है। इसके अलावा डिवाइस में 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 हेक्सा-कोर प्रोसेसर, 3जीबी का रैम, 32जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज (2टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट) और 3000एमएएच की रीमूवेबल बैटरी मौजूद है। हैंडसेट में एफ/1.8 लेंस वाला 16 मेगापिक्सल का रियर और एफ/2.0 लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। एलजी जी4 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिसके ऊपर एलजी का नया यूएक्स 4.0 स्किन मौजूद है।