3000mAh बैटरी वाला Intex Aqua Turbo 4G लॉन्च
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स (Intex) ने अपने 4G स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नया हैंडसेट एक्वा टर्बो4जी (Aqua Turbo 4G) बाज़ार में उतारा है। 5 इंच के डिस्प्ले वाला यह स्मार्टफोन 7,444 रुपये में मिलेगा। इस बजट डिवाइस की सबसे अहम खासियत 4G नेटवर्क सपोर्ट और 3000mAh की बैटरी है।
एक्वा टर्बो 4जी (Aqua Turbo 4G) स्मार्टफोन 5 में इंच का एचडी (1280 x 720 pixels) डिस्प्ले होगा। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप (Android Lollipop 5.1) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस डिवाइस में 1.0 GHz quad-core MediaTek MT6735 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट 1GB रैम (RAM) के साथ आएगा। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32GB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि इसका फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का।
कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 4G LTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसके अलावा वाई-फाई, वाई-फाई हॉटस्पॉट GPS, EDGE/ GPRS, 3G, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी और एफएम रेडियो कनेक्टिविटी फीचर भी मौजूद हैं। फोन का डाइमेंशन 144.5×72.5×8.9mm है और वज़न 150 ग्राम। हैंडसेट लाइट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ आएगा। हैंडसेट में MYNTRA, News Hunt, Clean master और Skype जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल्ड होंगे।