लखनऊ में हो रही घटनाओं पर रालोद ने जताई चिंता
लखनऊ । राष्ट्रीय लोकदल महानगर लखनऊ के अध्यक्ष धिमान चतुर्वेदी ने महानगर लखनऊ में हो रही घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि सपा सरकार एक तरफ तो महिलाओं को सम्मान देने की बात करती है दूसरी तरफ महिलाओं से दुराचार करने वाले दोषियों को न तो सजा दिला पा रही और न ही उनको पकड़ पा रही है जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो गये हैं जिससे आम नागरिक अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सपा सरकार के गुण्डे भूमाफियां गरीबों की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस के कुछ अफसर अपराधियों को संरक्षण दे रहे है जिससे उनके हौंसले बुलंद हो रहे है और घटनाओं को अंजाम देते जा रहे हैं मित्र पुलिस का दावा करने वाले अफसर की भूमिका संदिग्ध नजर आती है। ऐसा प्रतीत होता है कि आम जनता की पुलिस न होकर अपराधियों की पुलिस है। राजधानी में पिछले दिनों सरोजनीनगर इलाके में प्रापर्टी के विवाद मंे एक ही परिवार के दो लोगो की हत्या के मामले में एक ही जाति के वर्चस्व की भूमिका सामने आयी है। यदि समय रहते प्रशासन और सरकार नहीं चेती तो सपा सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पडे़गा।