केन्द्रीय वस्त्र राज्य मंत्री को मुख्यमंत्री ने लिखा पत्र
फर्रूखाबाद में टेक्सटाइल पार्क परियोजना को शीघ्र स्वीकृति देने का अनुरोध
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्र लिखकर केन्द्र सरकार से जनपद फर्रूखाबाद में टेक्सटाइल पार्क परियोजना को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया है।
यह पत्र श्री यादव ने केन्द्रीय वस्त्र राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार के 13 मार्च, 2015 के इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क योजना (एस0आई0टी0पी0) की गाइडलाइन्स में निहित निर्देशों के अनुरूप जनपद फर्रूखाबाद में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना हेतु यथोचित प्रस्ताव उपलब्ध कराए जाने विषयक पत्र के उत्तर में लिखा है।
मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय वस्त्र राज्य मंत्री को यह अवगत कराया है कि जनपद फर्रूखाबाद में वस्त्र छपाई उद्योग के विकास के लिए टेक्सटाइल पार्क की स्थापना हेतु उ0प्र0 राज्य औद्योगिक विकास निगम लि0, कानपुर द्वारा मेसर्स फर्रूखाबाद टेक्सटाइल पार्क प्रा0 लि0, फर्रूखाबाद (एस0पी0वी0) को सुसंगत शर्तों के अनुसार भूमि उपलब्ध कराए जाने के सम्बन्ध में मंत्रिपरिषद द्वारा लिए गए निर्णय के अनुपालन में 05 फरवरी, 2015 को शासनादेश जारी कर दिया गया है तथा 18 फरवरी, 2015 के शासन के पत्र के माध्यम से केन्द्रीय वस्त्र मंत्रालय के सचिव से इस पार्क की स्थापना के सम्बन्ध में वित्त पोषण के लिए अनुरोध किया गया है।