पटना बीजेपी दफ्तर में 75 लोग कोरोना पॉजिटिव
पटना: देश में जारी कोरोना संकट के बीच बीजेपी के पटना (BJP Patna) दफ्तर में एक साथ 75 लोग कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर है । बिहार में इसी साल नवंबर में विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में कोरोना संकट के बीच राज्य में सभी पार्टियां चुनाव के भी तैयारी में जुटी हैं। माना जा रहा है कि संक्रमित लोगों की संख्या और बढ़ सकती है।
बढ़ सकती है संख्या
दरअसल, रिपोट्स के अनुसार सोमवार को आईसीएमआर की टीम ने पार्टी ऑफिस में 75 लोगों का सैंपल टेस्ट के लिए लिया था। गौरतलब है कि बीजेपी भी चुनाव की तैयारियों में जुटी है और पार्टी ऑफिस में रोज इसके लिए बैठकें भी होती रही हैं।
कई पदाधिकारी संक्रमित
रिपोर्ट के अनुसार संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ (nagendranath) सहित प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष राधा मोहन शर्मा (radhamohan sharma) समेत कई नेताओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मामला सामने आने के बाद अब संक्रमित नेताओं के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है।