मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के चुनाव की तारीखे बदलीं
मतदान अब 31 अगस्त को, नामांकन की अंतिम तिथि 27 अगस्त
लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के चुनावों की तिथि में बदलाव किया गया है। नए कार्यक्रम के अनुसार अब मतदान 29 को होगा और नामांकन की अंतिम तिथि 27 अगस्त होगी। पहले मतदान की तारिख 5 सितम्बर और नामांकान की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी ।
;मुख्य चुनाव अधिकारी वीर विक्रम बहादुर मिश्रा के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता समिति के मान्यताप्राप्त पत्रकारों की मांग पर अपरिहार्य परिस्थितियों के मद्देनजर समिति का चुनाव 29 अगस्त सुबह 10 से 06 बजे तक होगी व मतगणना शाम 06-30 बजे से परिणाम घोषित होने तक होगी।
27 अगस्त को नामांकन पत्र की जांच 4 बजे तक नाम वापसी शाम 6 बजे तक की जायेगी। रक्षाबंधन के अवकाश अथवा अन्य किसी कारणवश मतदान दिवस पर बाहर रहने वाले साथी पोस्टल बैलट का उपयोग 28 अगस्त प्रातः 8 बजे से 29 अगस्त सुबह 8 बजे तक कर सकेंगे।
नया चुनाव कार्यक्रम
नामांकन की अंतिम तिथि. 27 अगस्त 2015 दोपहर 12 बजे तक।
नामांकन की जांच. शाम 4 बजे तक
वापसी.शाम 6 बजे तक
मतदान. 29 अगस्त दिन शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक
मतगणना. 29 अगस्त दिन शनिवार शाम 6-30 बजे से परिणाम घोषित होने तक