आसुस (Asus) ने अपने ज़ेनफोन 2 डिलक्स (ZenFone 2 Deluxe) स्मार्टफोन का नया वेरिएंट आसुस ज़ेनफोन 2 डिलक्स स्पेशल एडिशन (Asus ZenFone 2 Deluxe Special Edition) लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को शुक्रवार को ब्राजील के साउ पोलो में लॉन्च किए जाने की खबर है।

इस स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में जानकारी सबसे पहले Asus Fanaticos ने दी। नया वेरिएंट 256GB की इनिबल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। इस हैंडसेट के बाकी स्पेसिफिकेशन 64GB और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट जैसे ही हैं। इस रिपोर्ट में Asus ZenFone 2 Deluxe Special Edition की उपलब्धता और कीमत की जानकारी नहीं दी गई है।

आपको बता दें कि Asus ZenFone 2 Deluxe स्मार्टफोन 4GB रैम (RAM), 2.3GHz quad-core Intel Atom Z3580 प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल का रियर व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 3000mAh की बैटरी के साथ आता है। हैंडसेट में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन टू बॉडी अनुपात 72 फीसदी है। यह एक डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय 4G/ LTE स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Android 5.0 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।  

आपको बता दें कि Asus ने इस महीने की शुरुआत में ZenFone 2 Deluxe को भारत में लॉन्च किया था। हैंडसेट के 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है, जबकि 128GB वाले वेरिएंट की 29,999 रुपये। इस इवेंट में Asus ने ज़ेनफोन सेल्फी (ZenFone Selfie) को भी पेश किया। इस हैंडसेट के 16GB इनबिल्ट स्टोरेज और 2GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज व 3GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है।

Asus ने इस दौरान ZenFone 2 Laser (ZE550KL) स्मार्टफोन भी लॉन्च किया। 2GB RAM और Snapdragon 410 प्रोसेसर वाले इस डिवाइस की कीमत 9,999 रुपये है। 3GB RAM और Snapdragon 615 प्रोसेसर वाले ZenFone 2 Laser (ZE550KL) हैंडसेट की कीमत 13,999 रुपये है। ZenFone 2 Laser (ZE601KL) स्मार्टफोन में 6 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। इसकी कीमत है 17,999 रुपये।