यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
16 आईएएस अफसरों के तबादले
लखनऊ- प्रदेश सरकार ने आज प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए 16 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। प्रमुख सचिव, श्रम विभाग अरूण कुमार सिन्हा, वर्तमान पद के साथ अपर स्थानिक आयुक्त, उत्तर प्रदेश नई दिल्ली के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सदस्य, (न्यायिक) राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश प्रदीप शुक्ला को प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के पद पर तैनात किया गया।
तबादले इस प्रकार हैं — दीपक त्रिवेदी-प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास, प्रदीप शुक्ला-प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन, हरिराज किशोर-प्रमुख सचिव सार्वजनिक उद्यम, राकेश कुमार-निदेशक प्रशासन स्वास्थ्य विभाग, राज प्रताप सिंह-प्रमुख सचिव नियोजन बने, अनूप चंद्र पांडे-प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, बृज किशोर सिंह आयुक्त खाद्य सुरक्षा, इंद्रवीर यादव प्रबंध निदेशक चीनी निगम, अजय कुमार शुक्ला निदेशक स्थानीय निकाय, अमृता सोनी निदेशक उपाम बनाई गई, एसवीएस रंगाराव सीईओ ग्रामीण सड़क प्राधिकरण, गोविंद राजू विशेष सचिव बेसिक शिक्षा, रमाशंकर विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण, चंद्र प्रकाश त्रिपाठी विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, रितु महेश्वरी विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य, राकेश कुमार निदेशक चिकित्सा एंव स्वास्थ्य, एके सिन्हा-अपर स्थानिक आयुक्त दिल्ली का अतिरिक्त चार्ज|