पत्रकार पर ज़मीन कब्जाने का आरोप, रामगोपाल यादव से शिकायत
सैफई (इटावा) सैफई में सांसद रामगोपाल यादव के आवास पर आज सुबह चितभवन के करीब 200 लोगो ने आकर इटावा के वरिष्ठ पत्रकार जयचन्द्र भदौरिया पर कई लोगो की जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है। कई लोगो का आरोप था कि जयचन्द भदौरिया ने बलपूर्वक जमीन पर कब्जा कर लिया। सांसद रामगोपाल यादव के दिल्ली होने की बजह से पीढित मायूस होकर लौट गये।
चितभवन निवासी सुरेन्द्र कुमार बाथम ने बताया कि 1250 घ मे मेवाराम लक्ष्मीनारायण की 3 बीघा जमीन है जिस पर जयचन्द्र भदौरिया व उनके गुर्गे कब्जा कर रहे है। नीरज रक्षपाल पुत्रगण स्व रामवीर सिहॅ ने डा जयचन्द्र भदौरिया निवासी प्रकाशनगर महेरा चुंगी इटावा, रामनरेश उर्फ पुजारी पुत्र रामगोपाल निवासी चितभवन, विनोद कुमार पुत्र अनन्तराम शंखवार इटावा पर आरोप लगाया कि मेरी जमीन खाता संख्या, 608, की गाटा सेख्या 825मि/0.405 व 862 मि रकवा 0.121 पर कब्जा कर रहे है। और जान से मारने की धमकी दे रहे है।
रामश्री पत्नी स्व0 बालेश्वर दयाल ने बताया कि मेरी जमीन खाता संख्या 817/1क 0.3240, 815, 816,में 3.36 पर कब्जा कर रहे है। उदयवीर सिंह पुत्र इतवारी लाल ने बताया कि खाता संख्या 0713 मेरी जमीन है और मैने होरी लाल से खरीदी है। हरविलास पुत्र मूलचन्द्र ने बताया कि मेरी भूमि नम्बर 917 पर जयचन्द्र भदौरिया व उसके गुर्गे कब्जा कर रहे है। लोगो ने आरोप लगाया कि जयचन्द्र भदौरिया दबंग है और हम लोगो की तथा वच्चो की कभी भी हत्या करा सकता है।