झूठ बोल रहा है पाक, कराची में रहता है दाऊद
नई दिल्ली: पाकिस्तान का एक और झूठ सामने आया है। पाकिस्तान अब तक दावा करता आया है कि मुंबई 1993 सीरियल बम धमाकों का मास्टरमाइंड और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में नहीं है, लेकिन अब उसका दावा गलत साबित होता नजर आ रहा है। भारतीय खुफिया एजेंसियों के पास दाऊद की ताजा तस्वीर और अन्य दस्तावेजी सबूत मौजूद हैं। इससे साफ पता चलता है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान की धरती पर ही रह रहा है।
अंग्रेज़ी न्यूज पेपर हिंदुस्तान टाइम्स ने दाऊद इब्राहिम की ताजा तस्वीर छापी है। साथ ही न्यूज पेपर ने दाऊद के तीन पासपोर्ट, कराची में रह रही उसकी पत्नी का टेलीफोन बिल और पाक से दुबई के बीच हवाई यात्रा के दस्तावेज भी छापे हैं। इनमें न केवल दाऊद के घर का पता दर्ज है बल्कि उसका मोबाइल नंबर भी है। सबूतों के तौर पर दाऊद की पत्नी के नाम पर यह टेलीफोन बिल पेश किया गया। ये टेलीफोन बिल दाऊद की पत्नी माहजबीन शेख के नाम पर है। यह बिल अप्रैल 2015 का है। इसमें पता लिखा है – डी -13, ब्लॉक-4, कराची डेवलपमेंट अथॉरिटी, स्कीम- 5, क्लिफ्टन। दाऊद के पास तीन पाकिस्तानी पासपोर्ट बताए जाते हैं। दाऊद के नाम का ये पासपोर्ट 1996 में जारी हुआ था। इस पासपोर्ट में 1996 की दाऊद की तस्वीर दिख रही है। पासपोर्ट परप शेख दाऊद हसन शेख इब्राहिम नाम लिखा है न्यूज पेपर ने दाऊद की ताजा तस्वीर भी छापी है। 59 साल के दाऊद इब्राहिम के सिर में अब बाल थोड़े कम हो गए हैं। दाऊद अब मूंछ भी नहीं रखता है।
न्यूज पेपर के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पाकिस्तान से होने वाली बातचीत में यह सबूत पेशकर दाऊद को सौंपने का दबाव बनाने की तैयारी में हैं। ये सबूत पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित के उन दावों को खारिज करता है, जिनमें उन्होंने कहा था कि दाऊद पाक में नहीं है। 1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों के बाद से दाऊद इब्राहिम भारत से फरार है। इस बम धमाकों में 257 लोगों की जान गई थी।