पटना। बिहार चुनावों को लेकर पटना आए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुरूवार को पटना में एक लिफ्ट में फंस गए थे। इस पर तंज कसते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा, अमित शाह जैसे मोटे आदमी को पटना की लिफ्ट में नहीं घुसना चाहिए था। बिहार में लिफ्ट छोटी होती है। बिहार की लिफ्ट इतने मोटे आदमियों को ढोने के लायक नहीं है। इससे पहले गुरूवार को लालू यादव ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर भी निशाना साधा था और नकल भी की थी।

जांच में पता चला कि ज्यादा वजन होने के कारण लिफ्ट फंस गई थी। लिफ्ट की क्षमता 340 किलोग्राम है। जबकि शाह के साथ पांच और अन्य लोग लिफ्ट में सवार थे। शाह गुरूवार को लगभग 40 मिनट तक लिफ्ट में बंद रहे। इसके बाद में लिफ्ट के दरवाजों को छेनी हथौड़ी से खोला गया। तब जाकर अमित शाह और बाकी के साथी लिफ्ट से बाहर निकले।

भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर ने इस घटना के पीछे साजिश की आशंका जताई है। वहीं पार्टी के नेताओं ने इस घटना की जांच की मांग की है। क्योंकि अगर समय रहते लिफ्ट नहीं खुलती तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी।