स्टंप पर गेंद लगी, फिर भी बच गए साहा
कोलंबो। भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को शुक्रवार को भाग्य का ऐसा सहारा मिला कि उन्होंने अपने टेस्ट कॅरियर की दूसरी फिफ्टी जड़ दी। कोलंबो टेस्ट में दूसरे दिन वे दो बार भाग्यशाली रहे और आउट होने से बच गए। पहले तो उनके कैच पर अंपायर निर्णय नहीं ले सके और नॉट आउट करार दिए गए। इसके बाद एक गेंद उनके स्टंप पर लगी लेकिन वे फिर बच गए।
घटना दूसरे दिन के दूसरे ओवर की है जब धम्मिका प्रसाद की एक गेंद साहा को छकाते हुए विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई। इस पर श्रीलंकाई खिलाडियों ने जोरदार अपील की लेकिन अंपायर रॉड टकर ने इसे ठुकरा दिया। रिप्ले में सामने आया कि गेंद राइट स्टंप के लगकर गई थी लेकिन गिल्लियां अपनी जगह से नहीं गिरी।
कुछ ओवर बाद ही साहा को एक और जीवनदान मिला जब गेंद उनके बल्ले को छूती हुई एक बार फिर से विकेटकीपर दिनेश चांदीमल के ग्लव्स में चली गई। मामला थर्ड अंपायर के पास गया लेकिन वे तय नहीं कर पाए कि विकेटकीपर ने सही कैच लपका था या नहीं। इसके चलते साहा नॉट आउट करार दिए गए।