पत्रकारों पर हमले की निंदा
उपजा ने हमलावरों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की
लखनऊ । लखनऊ में हिंदुस्तान अखबार के कार्यालय पर अराजक तत्वों के द्वारा किये गए हमले की उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा ) ने कडी निंदा करते हुए दोषियों के विरूद्ध कडी सजा की मांग की है.
उपजा की लखनऊ इकाई के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने कहा अराजकतत्वों ने हिंदुस्तान के कार्यालय में जो तोडफोड औैैैैैैैर हमला किया उसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए कम है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले का संज्ञान लेते हुए इस तरह के मामलो पर सख्त और गंभीर कार्यवाही करनी चाहिए.
अरविन्द शुक्ला ने कहा की दुर्घटना के बाद पिटते हुए राहगीरों को बचाने के लिए सहृदयता का परिचय हिंदुस्तान के पत्रकार साथियों ने दिया है वहीं दूसरी तरफ इसकी प्रतिक्रिया में एक सभासद और उसके गुंडों ने जिस बर्बरता और गुंडागर्दी की है उसके खिलाफ गंगेस्टर एक्ट की कारवाई होनी चाहिए. उन्होने कहा कि सरकार और प्रशासन को इस बात को गंभीरता से लेने की जरूरत है और एक ठोस नीति बना कर पत्रकार बिरादरी की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाये. जायें।