Panasonic ने तीन 4G स्मार्टफोन लॉन्च किए
पैनासोनिक ने एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप (Android 5.1 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले तीन नए डुअल-सिम 4G स्मार्टफोन लॉन्च किए। कंपनी ने एलुगा आई2 (Eluga I2), एलुगा एल2 (Eluga L2) और टी45 4जी (T45 4G) स्मार्टफोन को क्रमशः 8,290, 9,990 और 6,990 रुपये में लॉन्च किया। तीनों ही स्मार्टफोन में भारत में इस्तेमाल हो रहे 4G (TDD-LTE 2300MHz Band 40 और FDD-LTE 1800MHz Band 3) बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है।
पैनासोनिक एलुगा एल2 (Panasonic Eluga L2) स्मार्टफोन FitHome UI पर चलता है जो Android 5.1 Lollipop पर बेस्ड है। यह 5.5 इंच के qHD (540×960 pixels) डिस्प्ले के साथ आएगा। डिवाइस में 1.2GHz quad-core Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर के साथ 1GB के रैम (RAM) का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरज 8GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32GB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है, जबकि सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है।
4G के अलावा Eluga L2 में वाई-फाई 802.11 b/g/n, GPRS/ EDGE, 3G, GPS/ A-GPS, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर मौजूद हैं। हैंडसेट में एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 153×77.5×8.6mm है और वज़न 158 ग्राम। स्मार्टफोन में 2500mAh की बैटरी है। डिवाइस सेंड ग्रे और मिडनाइट कलर वेरिएंट में आएगा।