फैज़ाबाद को साम्प्रदायिकता की आग में झोंकने का प्रयास
फैज़ाबाद: लोगों की जागरूकता तथा सगजता से उत्तर प्रदेश में आज फिर सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने से बच गया। माहौल बिगाडऩे का प्रयास साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील शहर फैजाबाद में किया गया था। माना जा रहा है कि यह सब प्रदेश में पंचायत चुनाव के मद्देनज़र किया जा रहा है।
फैजाबाद के हैदरगंज में एक मदरसे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से धार्मिक पुस्तकें और सामान जलकर राख हो गया। कल देर रात की इस घटना के बाद सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अनिल ढींगरा के साथ एसएसपी उमेश कुमार श्रीवास्तव ने घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर आरएस गौतम ने बताया मदरसे से जुड़े बदशाह खान की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरूद्ध आगजनी का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। हादसे को लेकर अल्पसंख्यकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर दोषियों की पहचान व कार्रवाई की मांग की है। हैदरगंज मोहल्ले में मस्जिद के ठीक सामने मदरसा है। देर रात किसी राहगीर ने मदरसे के एक कमरे से धुंआ उठता देख लोगों को सूचना दी। घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया। काफी प्रयास के बाद कमरे में लगी आग पर काबू पाया गया। आशंका है कि किसी शरारतीतत्व ने बोतल में ज्वलनशील पदार्थ डालकर पहले कमरे में फेंका और उसके बाद आग लगा दी। ऐहतियातन मदरसा व आसपास पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। फैजाबाद के एसएसपी उमेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि जिन उपद्रवी लोगो ने माहौल बिगाडऩे की कोशिश की है सभी को जल्द गिरफ्तार करने के साथ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।