नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल को ईडी ने दी बड़ी राहत
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बड़ी राहत दी है। उनके खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में लगे भ्रष्टाचार के आरोप की फाइल को बंद किया जाएगा। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया और राहुल के खिलाफ अंग्रेजी अखबार नेशनल हेराल्ड का स्वामित्व पाने के लिए धोखाधड़ी और गबन करने का आरोप लगाया था।
इस मामले में पिछले वर्ष जून में सोनिया और राहुल को समन भेजा गया था। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए केस को बंद करने का फैसला किया। ईडी के फैसले पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर कांग्रेस ने इस केस को बंद कराया है।
वहीं कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने कहा कि यह पूरा मामला राजनीतिक प्रतिशोध का था। अब पूरे देश को भी यह बात पता चल गई है। सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया था कि वर्तमान समय में 2000 करोड़ की संपत्ति सोनिया गांधी की स्वामित्व वाली कंपनी यंग इंडिया को ट्रांसफर की गई है, जिसमें 76% शेयर राहुल और सोनिया गांधी के हैं, जबकि 24% शेयर अन्य के हैं।