नई दिल्ली। प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) को पूर्व आईपीएल कमीश्नर ललित मोदी के 2 खातों का पता लगा है। ईडी ने सिंगापुर सरकार की मदद से इन दोनों खातों को सील करवा दिया है। साथ ही अपील की है कि इन दोनों खातों में पड़े पैसों को भारत सरकार को भेज दिया जाए।

दूसरी ओर सिंगापुर सरकार ने ललित मोदी के बारे में और जानकारी उपलब्ध करवाने का कहा है। सील खातों के पैसे भारत को सौंपने के बारे में सिंगापुर ने कानूृनी औपचारिकताएं पूरी करने की बात कही है। बताया जाता है कि इस काम के लिए ईडी को एक एक्जिक्यूटिवप ऑर्डर देना होगा जिसमें पूरी जानकारी होगी। इसके बाद ही ये रकम भारत आ सकती है।

एक टीवी चैनल के मुताबिक इंटरपोल ललित मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर सकता है। बताया जाता है कि सीबीआई ने इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की अपील की है। यह नोटिस इसी सप्ताह जारी किया जा सकता है। अगर नोटिस जारी होता है तो मोदी की गिरफ्तारी हो सकती है और उसे भारत लाया जा सकता है। गौरतलब है कि रेड कॉर्नर नोटिस के बाद इंटरपोल दुनिया के किसी भी भाग में संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार करने का प्रयास करता है और आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित देश को वांछित की गिरफ्तारी के लिए कहता है।

ललित द्वारा सम्मन का जवाब नहीं देने पर, ईडी ने पिछले महीने मुंबई की विशेष पीएमएलए अदालत में याचिका दायर करके ललित के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करने का अनुरोध किया था।

सूत्रों ने कहा कि एजेंसी गृह मंत्रालय के जरिये विदेश मंत्रालय को इस संबंध में एक आग्रह भेजकर ललित के प्रत्यर्पण के प्रयास पर विचार कर रही है। एजेंसी पूर्व बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन द्वारा ललित तथा करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ चेन्नई पुलिस को दी गई धोखाधड़ी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए वर्ष 2012 में दर्ज आपराधिक प्राथमिकी के तहत धन शोधन निरोधक कानूनों के अंतर्गत ललित, आईपीएल और इसके कार्यकारी अधिकारियों के खिलाफ जांच कर रही है।