मुसलमानों को अपशब्द कहने वाले देश के हितैषी नहीं: आज़म
लखनऊ: कुछ विभेदकारी एवं धार्मिक उन्माद फैलाने वाले तत्वों द्वारा हिंदुस्तानी मुसलमानों के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किये जाने और उन्हें देश से चले जाने जैसी धमकियाँ दिए जाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए प्रदेश के नगर विकास, अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री मोहम्मद आजम खां ने कहा कि इस तरह का भेदभाव व वैमनस्य किसी भी सभ्य समाज में नहीं उकसाया जाता है, ऐसा करने वाले लोग मुल्क के हितैषी नहीं, बल्कि इसके दुश्मन हैं। उन्होंने कहा कि इन तत्वों का मंसूबा देश के हालात बिगाड़ कर इसके विकास को अवरुद्ध करना है और इसे पिछड़ेपन की अथाह गहराइयों में ढकेलना है। ऐसे तत्वों से न सिर्फ सावधान रहने की जरुरत है, बल्कि एकता और एकजुटता की ताकत से उन्हें परास्त करना भी जरूरी है। यकजहती की भावना से ही इन निहित स्वार्थों वाली ताकतों के मंसूबों को पस्त किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इन तत्वों के उकसावे में न आएं और आपसी प्यार और मेल-मिलाप के प्रगाढ़ संबंधों से अपने यकजहती को और ताकतवर बनायें।
आजम खां आज यहाँ सरोजनीनगर स्थित मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के पहले जत्थे को रवाना करने के लिए आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।