विराट ने मानी सोच में स्पष्टता की कमी
गाले : श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में नाटकीय हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम इस पराजय के लिये खुद दोषी है।
कोहली ने स्वीकार किया कि तीसरे ही दिन टेस्ट खत्म नहीं करने के लिये उनकी टीम कसूरवार है। तीसरे दिन कल एक समय पर श्रीलंका के पांच विकेट 95 रन पर गिर गए थे लेकिन दिनेश चांदीमल ने नाबाद 162 रन बनाकर श्रीलंका को मैच में वापसी दिलाई। जीत के लिये 176 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 112 रन पर आउट हो गई।
कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘कोई और नहीं बल्कि हम खुद दोषी हैं। दूसरी पारी में पांच विकेट गंवाने के बाद हम मौके का फायदा नहीं उठा सकते। हमें कल ही मैच खत्म कर देना चाहिये था। टेस्ट क्रिकेट में एक खराब सत्र से मैच का पासा पलट जाता है और यही हुआ।’
उन्होंने कहा, ‘जीत का श्रेय एंजेलो मैथ्यूज और उसकी टीम को जाता है। रंगाना हेराथ बेहतरीन गेंदबाज है जिसने हमारे बल्लेबाजों पर दबाव बनाये रखा।’ यह पूछने पर कि भारतीय टीम में क्या कमी रह गई, उन्होंने कहा कि ‘सोच में स्पष्टता’ और ‘मानसिक ताकत’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता के लिये जरूरी है।
उन्होंने कहा, ‘दबाव वाले हालात में सोच में स्पष्टता जरूरी है। इसी से औसत खिलाड़ियों या टीम से आप खुद को अलग साबित कर सकते हैं। टीम को यह सीखना होगा। यह मानसिक ताकत की बात है जो हममें आज नहीं थी।’
यह पूछने पर कि कल भारत ने दिनेश चांदीमल को शतकीय पारी खेलने का मौका कैसे दिया, कोहली ने कहा, ‘हम चाहते थे कि वह एक ओवर में कम से कम चार गेंद छोड़ने पर मजबूर हो जाये क्योंकि वह बहुत अच्छा खेल रहा था। उसके खिलाफ आक्रामक गेंदबाजी करने का कोई फायदा नहीं था। उस समय चतुराई के साथ गेंदबाजी करने की जरूरत थी लेकिन चांदीमल ने बेहतरीन पारी खेली।’
पिच के बारे में उन्होंने कहा, ‘विकेट बहुत अजीब था। पहले दिन सुबह यह कड़ा लग रहा था लेकिन बाद में स्पिन लेने लगा।’ दूसरी ओर श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि खिलाड़ियों के सकारात्मक रवैये के कारण जीत नसीब हुई।
उन्होंने कहा, ‘क्या गजब की वापसी थी। मेरे पास शब्द नहीं है। पहली पारी में खराब बल्लेबाजी के बाद हमने वापसी की। चांदीमल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और अकेले दम पर हमें अच्छा स्कोर दिया।’ वहीं चांदीमल ने कहा, ‘यह बल्लेबाजी के लिये आसान विकेट नहीं था। मैंने स्वीप और रिवर्स स्वीप शाट खेलने की कोशिश की। स्ट्राइक भी रोटेट करने की कोशिश की। जीत का श्रेय संगकारा, मैथ्यूज, थिरिमाने और मुबारक को भी जाता है जिन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की।’
सात विकेट लेने वाले मैन आफ द मैच रंगाना हेराथ ने जीत का श्रेय चांदीमल को दिया। उन्होंने कहा, ‘183 रन पर आउट होने के बाद हमने क्या शानदार वापसी की। चांदीमल ने यादगार बल्लेबाजी की।’