आपके मोबाइल नंबर से भी चुराया जा सकता है बैंक एकाउंट का पैसा
ग्वालियर। सावधान! अब आप अपना एटीएम और बैंक एकाउंट ही न संभालें बल्कि अपना मोबाइल नंबर भी संभालकर रखें। इन दिनों बैंकों से सिमकार्ड के सहारे लोगों का पैसा चोरी करने वाला एक नया रास्ता सामने आया है।
अब तक एटीएम के अंदर एटीएम कार्ड बदलकर स्वीप फ्रॉड होता आया है। इसमें फ्राड करने वाला व्यक्ति आपका ध्यान भटका कर एटीएम कार्ड बदल लेता है लेकिन अब सिम बदलकर यह खेल हो रहा है। इस स ंबंध में हाल ही में कई बैंकों ने अपने ग्राहकों को सूचना भेजी है।
इसके तहत पैसा चोरी करने वाले अब आपका मोबाइल नंबर पता करते हैं। फिर आपकी व्यक्तिगत सूचना चुराते हैं और फिर आपका सिम बंद करा देते हैं। इसके बाद सारी कार्यवाही शुरू होती है। फर्जी कागजात के जरिए आपके ब्लॉक हुए नंबर का सिम कार्ड निकलवा लेते हैं। इसके बाद वह उस मोबाइल से जुड़े एकाउंट नंबर का वन टाइम पासवर्ड मंगाकर एकाउंट खोल लेते हैं। इसके साथ ही आपके बैंक अकाउंट से सारा पैसा साफ हो जाता है।