लमो के खिलाफ जारी होगा रेड कार्नर नोटिस: राज्यवर्धन
जयपुर: केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा है कि आईपीएल के पूर्व दागी कमिश्नर ललित मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जाएगा, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर भारत वापस लाना संभव होगा।
राठौर ने कहा कि लोगों को यह स्पष्ट रूप से समझना चाहिए कि इस सरकार के सत्ता में आने से पहले यूपीए सरकार ने ललित मोदी को वापस लाने का नाटक करके लोगों को मूर्ख बनाया। उन्होंने कहा, वह आदमी लंदन में बैठा है, उसे वापस लाने के लिए रेड कॉर्नर या ब्लू कॉर्नर नोटिस की जरूरत होती है, लेकिन उन्होंने (यूपीए सरकार ने) ऐसा नहीं किया और एक लाइट ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया, जिसे सिर्फ घरेलू हवाई अड्डों को दिया जाता है। यह अलर्ट जयपुर और जोधपुर के लिए है।
राठौर ने आरोप लगाया कि यूपीए के अंदर कुछ लोग ललित मोदी को बचाना चाह रहे थे। उन्होंने कहा, हमने उसे वापस लाने की कार्रवाई की है। हमने 2012 के मामले को पीएमएलए में तब्दील किया है, जिसमें गिरफ्तारी संभव है। एक एफआईआर भी दर्ज की गई है और एक वारंट जल्द ही जारी होगा (या हो गया है)। हम रेड कॉर्नर नोटिस जारी किए जाने और ललित मोदी को वापस लाने की प्रक्रिया में हैं।