Xiaomi ने बाजार में उतारे नए रेडमी स्मार्टफोन
Xiaomi ने गुरुवार को अपना नया रेडमी नोट 2 (Redmi Note 2) और रेडमी नोट 2 प्राइम (Redmi Note 2 Prime) स्मार्टफोन लॉन्च किया। चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित एक इवेंट में कंपनी ने अपने नए कस्टम रोम (ROM) MIUI 7 को भी लॉन्च किया जो एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Android 5.0 Lollipop) पर बेस्ड है।
शाओमी रेडमी नोट 2 (Xiaomi Redmi Note 2) की कीमत CNY 899 (करीब 9,000 रुपये) है जबकि शाओमी रेडमी नोट 2 प्राइम (Xiaomi Redmi Note 2 Prime) CNY 999 (करीब 10,000 रुपये) में मिलेगा। Redmi Note 2 का 3G वेरिएंट CNY 799 (करीब 8,000 रुपये) में उपलब्ध होगा। अफसोस की बात है कि कंपनी ने इन हैंडसेट को अन्य मार्केट में लॉन्च करने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी अगले सोमवार को नई दिल्ली में होने वाले इवेंट में नए डिवाइस के बारे में खुलासा करेगी।
Redmi Note 2 के 3G और 4G वेरिएंट में अंतर LTE कनेक्टिविटी का है। दोनों ही डिवाइस के बाकी स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं। दूसरी तरफ, Redmi Note 2 Prime में ज्यादा स्पीड देने वाले प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और यह सिर्फ 32GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। इसके बाकी स्पेसिफिकेशन Redmi Note 2 वाले ही हैं। तीनों ही हैंडसेट MIUI 7 पर चलेंगे और इनमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 pixels) डिस्प्ले है।
Redmi Note 2 में octa-core MediaTek Helio X10 प्रोसेसर (2GHz quad-core Cortex A53 + 2GHz quad-core Cortex A53) के साथ 2GB का रैम (RAM) मौजूद होगा, जबकि Redmi Note 2 Prime में Helio X10 (2.2GHz quad-core Cortex-A53 + 2.2GHz quad-core Cortex-A53) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट के दो स्टोरेज वेरिएंट (16GB और 32GB) मार्केट में मिलेंगे। फिलहाल माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। डिवाइस में 3060mAh की बैटरी है। लॉन्च के दौरान कंपनी ने बताया कि Redmi Note 2 का Antutu स्कोर 54024 है जो Meizu और Huawei के प्रोडक्ट से ज्यादा है।
Redmi Note 2 में 13 मेगापिक्सल का Samsung रियर कैमरा सेंसर मौजूद है। इसके साथ रियर कैमरे में फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस (पीडएएफ) भी दिया गया है और कैमरे की शटर स्पीड 0.1 सेकेंड वहोने का भी दावा किया गया है। रियर कैमरे में f/2.2 एपरचर और 5 एलिमेंट वाला लेंस मौजूद है। हैंडसेट में OmniVision के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
4G LTE के अलावा Redmi Note 2 और Redmi Note 2 Prime में वाई-फाई b/g/n/ac, माइक्रो-यूएसबी 2.0, ब्लूटूथ, जीपीएस और इंफ्रारेड कनेक्टिविटी फीचर मौजूद हैं।
Redmi Note 2 का डाइमेंशन 152x76x8.25mm है जो 154×78.7×9.5mm साइज वाले Redmi Note से थोड़ा पतला है। 160 ग्राम का Redmi Note 2 भी अपने पिछले वर्ज़न से हल्का है। Redmi Note 2 4G और Redmi Note 2 Prime हैंडसेट डुअल 4G माइक्रो-सिम कार्ड को सपोर्ट करेंगे।
इस इवेंट में कंपनी ने अपने नए कस्टम ROM MIUI 7 को भी चीनी मार्केट में पेश किया जो एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Android 5.0 Lollipop) पर बेस्ड है। कंपनी का कहना है कि नए ROM को रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम द्वारा बनाया गया है और इसमें मुख्य तौर पर कलरफुल थीम को जगह दिया गया है। MIUI 7 की सबसे बड़ी खूबी है कि यह गैलरी में चेहरों को पहचान कर फोटो की ग्रुपिंग कर सकता है। यूज़र नाम को एडिट करने के अलावा फोन पर नए प्रोफाइल भी बना सकते हैं।