योगेंद्र यादव को दिल्ली पुलिस ने रिहा किया
नई दिल्ली। स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव को दिल्ली पुलिस ने रिहा कर दिया है। रिहा होने के बाद यादव ने कहा कि हमे खुशी है कि हमारे ऊपर जो बेबुनियाद आरोप लगाए गए थे वे सभी वापस ले लिए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मीडिया से बात करने पर संसद मार्ग थाने के एसएचओ ने जान से मारने की धमकी दी थी।
गौरतलब है कि सोमवार को किसानों के समर्थन में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे योगेंद्र यादव को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। यही नहीं गिरफ्तारी के बाद उन्हें घसीटने व उनके साथ मारपीट करने के मामले में दिल्ली पुलिस पर उंगलिया उठ रही थीं। मंगलवार को योगेंद्र यादव ने पुलिस पर जमकर हमला बोला। उनके मुताबिक एसएचओ ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि जब मैं किसानों के लिए लड़ रहा था तो सारा देश देख रहा था कि मुझे किस कदर घसीटा गया। पुलिस ने अपना तानाशाही रवैया दिखाया है। योगेंद्र ने कहा कि मैं इस मामले में दिल्ली पुलिस के खिलाफ हाईकोर्ट जाऊंगा। वहीं, प्रशांत भूषण ने कहा है कि जंतर-मंतर पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए पुलिस की अनुमित की जरूरत नहीं है।