जब बंगलुरु की सड़क पर निकल आया खतरनाक एनाकॉन्डा…
बंगलुरु: बेंगलुरू में आज उस समय हड़कम्प मच गया जब सड़क के एक गड्ढे में एक विशालकाय एनाकॉन्डा (anaconda) किसी इंसान को निगलता दिखाई दिया। बेंगलुरू की पानी से भरी और गढ़ों से पटी इस सड़क पर लोग इस अतिकाय सांप से डरते रहे, और बचकर निकलते रहे…लेकिन ऊपर वाले का धन्यवाद यह एनाकॉन्डा असली नहीं था, और इसे एक मकसद से यहां सड़क पर ‘लाया’ गया था…
इसी साल जून माह के दूसरे सप्ताह में शहर के आरटी नगर इलाके में रहने वाले पेंटर बादल नन्जन्दास्वामी ने सड़क पर बने गढ़ों की तरह प्रशासन का ध्यान खींचने की खातिर लगभग 20 किलो वज़न का फाइबर से बना आठ फुट लम्बा मगरमच्छ तैयार कर उसे पूर्वी बेंगलुरू के सुल्तान पल्या में सड़क पर रख दिया था और उसके आसपास तालाब की पेंटिंग कर दी थी
उसी तरह इस बार भी नम्मा बेंगलुरू फाउंडेशन (Namma Bengaluru Foundation) नामक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) ने बादल के ही पदचिह्नों पर चलते हुए एक सड़क पर गढ़े से निकलता हुआ बड़ा-सा एनाकॉन्डा सड़क पर रखा, जिसके बेहद खतरनाक दिखने वाले मुंह से एक मानव बांह भी लटक रही है, जैसे शेष मानव शरीर को एनाकॉन्डा निगल चुका हो…
इस एनजीओ का मकसद शहर की खराब सीवर व्यवस्था और लगातार होते ट्रैफिक जाम की तरफ वृहत् बेंगलुरू महानगर पालिका का ध्यान आकर्षित करना है, और इसीलिए उन्होंने बादल नन्जन्दास्वामी का यह ‘डरावना’ तरीका अपनाया।