भाजपा नीत सरकारें चाहती थीं कि देश में दंगे हो जाएं: राज ठाकरे
मुंबई: मुंबई में 1993 में हुए बम विस्फोटों के दोषी याकूब मेमन को फांसी दिए जाने के मामले में भाजपा पर हमला करते हुए मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने आरोप लगाया कि केन्द्र और राज्यों की भाजपा नीत सरकारें ‘चाहती थीं कि देश में दंगे हो जाएं।’ राज ठाकरे ने कहा, ‘याकूब मेमन एक आतंकवादी था, लेकिन उसकी फांसी को केन्द्र और राज्य सरकार ने ड्रामा बना डाला। इस देशद्रोही, जिसने कई लोगों की जान ली, के फांसी से पहले और बाद के घटनाक्रम को देखें तो, मुझे ऐसा लगता है कि दोनों सरकारें चाहती थीं कि देश में दंगें हो जाएं।’ राज ठाकरे पड़ोसी ठाणे जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘याकूब की फांसी के दिन, अखबारों ने इस देशद्रोही की कई तस्वीरें छापीं, जबकि एपीजे अब्दुल कलाम जैसे राष्ट्रभक्त की तस्वीरें बिरले ही देखने को मिलीं।’