काबुल एयरपोर्ट के बाहर आत्मघाती हमला
कई लोगों के मारे जाने की आशंका
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एयरपोर्ट के मेन गेट पर जबरदस्त धमाका हुआ। इसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आत्मघाती हमलावर ने चेक पोस्ट के पास कार बम से धमाका किया।
एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि हमला विदेशी काफिले में शामिल दो कारों को निशाना बनाकार किया गया। यह पता नहीं चल पाया है कि काफिले में कौन सवार था। पिछले दो दिनों में काबुल में हुए आत्मघाती हमलों में 35 लोग मारे गए हैं जबकि सैंकड़ों घायल हुए हैं। शुक्रवार को पुलिस एकेडमी के बाहर हुए आत्मघाती हमले में 20 कैडेट्स की मौत हो गई थी।