… जब कुत्ते ने फाड़ डालीं सचिवालय की दर्जनों फाइलें
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सचिवालय जहाँ किसी आम आदमी का प्रवेश बहुत मुश्किल है और ज़बरदस्त सुरक्षा बंदोबस्त रहते हैं वहां के मुख्य भवन के एक कमरे में कोई कुत्ता करीब सौ पत्रवलियों को तहस-नहस कर दे तो वाक़ई बड़ी हैरानी होती है लेकिन ऐसा हुआ और इसके चलते अवकाश के दिन कार्यालय खोला गया।
किस्सा कुछ यूं है कि शुक्रवार शाम यह कुत्ता कमरे में बंद रह गया था। कुत्ते ने शिक्षा अनुभाग नौ, बारह और उससे सटे कार्मिक विभाग की करीब सौ पत्रावलियां नष्ट कर दीं। शनिवार को सचिवालय बंद रहने के कारण कुत्ता बाहर नहीं निकल पाया। लगभग 36 घंटे से कमरे में बंद कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर सुरक्षा कर्मियों ने सचिवालय अधिकारियों को आज जानकारी दी। इस पर शिक्षा विभाग के सचिव दीनानाथ गुप्ता समेत कार्मिक विभाग के अधिकारी सचिवालय पहुंचे। कमरा खोलकर देखा गया तो चारों तरफ फाइलें बिखरी थी। गंदगी फैली थी। कुत्ते ने फाइलों को फाड़ दिया था। इसके बाद फटी पत्रावलियों को एकत्र किया गया। एक अधिकारी के मुताबिक कल पत्रावलियों का स्थिति परीक्षण किया जाएगा।