अब तेज़ी से दौड़ेगा लखनऊ मेट्रो का प्रोजेक्ट, पीआईबी की मंजूरी मिली
लखनऊ। लखनऊ में अब मेट्रो के संचालन में धन की कमी आड़े नहीं आएगी। लखनऊ मेट्रो परियोजना को पबिल्क इनवेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) की मंजूरी मिल गई है। पीआईबी की बैठक आज दिल्ली में थी। जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन गये थे।
पीआईबी की मंजूरी के बाद अब लखनऊ में नार्थ-साउथ मेट्रो कारिडोर का निर्माण तेजी से होगा। इसकी मंजूरी लखनऊ मेट्रो के प्रोजेक्ट में एक बड़ा कदम है। लखनऊ में मेट्रो के प्रोजेक्ट के लिए केंद्र तथा उत्तर प्रदेश सरकार 1300-1300 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च कर रहे हैं। एक कारिडोर 22 किलोमीटर का है। पीआईबी की मंजूरी के बाद अब लखनऊ मेट्रो प्रोजेक्ट में यूरोपियन इनवेस्टमेंट बोर्ड 3500 करोड़ रुपये की धनराशि लगाने को तैयार है। लखनऊ मेट्रो का पूरा प्रोजेक्ट 6800 करोड़ रुपये का है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का लक्ष्य 2017 के चुनाव से पहले लखनऊ में मेट्रो को चलाने का है।