पाक नागरिक ने माना, नवेद उसका बेटा है
फैसलाबाद । बुधवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पकड़े गए आतंकी के पिता को उसकी हत्या होने का खतरा सता रहा है। आतंकी का पिता सामने आने से पाकिस्तान की यह बात खारिज होती दिख रही है कि आतंकी नावेद का पाक से कोई संबंध नहीं है। पाकिस्तान के एक शख्स ने पकड़े गए आतंकी मोहम्मद नावेद को अपना बेटा बताया है। एक भारतीय अंग्रेजी समाचार पत्र को फोन पर बात करते हुए मोहम्मद याकूब नाम के शख्स ने नावेद को अपना बेटा बताते हुए खुद को अभागा पिता बताया है। जबकि इससे पहले पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय बयान जारी कर कह चुका है कि नावेद का उनके मुल्क से कोई लेना-देना नहीं है।
नावेद के पिता याकूब ने कहा कि बेटे के पकड़े जाने के बाद उसका परिवार डरा हुआ है। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तानी फौज उसकी हत्या कर सकती है। उधर, जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए आतंकी से पाकिस्तान ने पल्ला झाड़ लिया है। उसने इन आरोपों को खारिज किया है कि उस्मान उर्फ कासिम खान पाक की सीमा पार करके भारत में गया था। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के अधिकारी के मुताविक, हां, मैंने जम्मू-कश्मीर में एक आतंकी की गिरफ्तारी की बात सुनी है। लेकिन ऎसा लगता है कि पाकिस्तान को नीचा दिखाने के लिए भारत की यह एक चाल है। बता दें कि जम्मू के उधमपुर में बीएसएफ की बस पर तीन आतंकियों ने हमला किया था। इनमें एक आतंकी को जिंदा दबोचा लिया गया था।