ब्रॉड का कहर, 60 रनों पर आस्ट्रेलिया आउट
टेंट ब्रिज: टेंट ब्रिज में खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के पहले दिन आस्ट्रेलिया का पुलिंदा 60 रनों पर बांध गया इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहले ही ओवर में कहर बरपाने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह अंत तक जारी रहा। ब्रॉड ने आठ विकेट प्र्राप्त किये, ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे कर लिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से केवल दो बालीबाज़ ही दहाई का स्कोर बना सके, जॉनसन ने सर्वाधिक 13 और क्लार्क ने 10 रन बनाये । टॉस इंगलैंड ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
तेज गेंदबाज ब्रॉड ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए आठ ओवरों में मात्र 15 रन देकर 8 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज उनके सामने संघर्ष करते नजर आए। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट क्रिस रॉजर्स के रूप में गिरा, वे बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद डेविड वॉर्नर भी खाता नहीं खोल सके और ब्रॉड का शिकार हो गए।