विशेष ऑफर के साथ पूरे देश में एयरटेल की 4जी सेवा शुरू
नई दिल्ली। मोबाइल फोन नेटवर्क प्रदाता कंपनी एयरटेल ने पूरे भारत में अपनी 4जी हाई स्पीड इंटरनेट डेटा सर्विस जारी कर दी है। कंपनी ने एयरटेल 4जी सर्विस को देश के 296 शहरों और कस्बों में जारी किया है। इसके अलावा कंपनी के पहले से मौजूद ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर भी जारी किया है।
एयरटेल ने अपनी 4जी सर्विस को मोबाइल फोन के साथ-साथ इंटरनेट डोंगल्स तथा वाई-फाई राउटर्स के लिए भी जारी कर दिया है।
कंपनी के मुताबिक एयरटेल 4जी इंटरनेट उन स्मार्टफोन्स अथवा टैबलेट्स पर ही चलेगा जो 4जी तकनीक से लैस हैं।
एयरटेल 4जी इंटरनेट लेने वाले ग्राहकों को लिए कंपनी की ओर से विशेष ऑफर भी जारी किया गया है। इस ऑफर के तहत 4जी इंटरनेट 3जी की कीमत में दिया जा रहा है। कंपनी की ओर से 3जी सिम को बदलकर फ्री में 4जी सिम दी जा रही है।
कंपनी की ओर से 4जी इंटरनेट लेने वाले के लिए 6 महीनों के लिए एयरटेल की म्यूजिक सेवा फ्री में दी जा रही है। इसके अलावा एयरटेल के नए ऑनलाइन मूवी प्लेटफॉर्म के जरिए कई सारी मूवीज फ्री में दी जा रही है।