संसद में बैठे हैं 2-3 आतंकवादी: साध्वी प्राची
नई दिल्ली। अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाली वीएचपी नेता साध्वी प्राची के बयान से एक बार फिर बवाल मच गया है। साध्वी ने कहा है कि देश की संसद में भी 2-3 आतंकी बैठे हैं और ये लोग देश के लिए खतरनाक हैं।
साध्वी ने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है कि ऐसे लोग संसद में बैठे हैं। साध्वी ने ये भी कहा कि उधमपुर से पकड़े गए आतंकी को हिंदू संगठनों को सौंप देना चाहिए। साध्वी ने बातें रुड़की में एक कार्यक्रम के दौरान साध्वी कहीं।
साध्वी के बयान पर विपक्ष ने कड़ी आलोचना की है, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी जी ऐसे लोगों पर क्यों लगाम नहीं लगाते। साध्वी ने संसद में बैठने वालों लोगों को आतंकवादी कहकर देश के संविधान का अपमान किया है।