सोनिया मेरी जगह होतीं तो क्या करतीं
ललित गेट पर सुषमा ने दी संसद में सफाई
नई दिल्ली: आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को मदद करने के आरोपों के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में सफाई दी है। सुषमा ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि ललित मोदी को यात्रा दस्तावेज देने का मैंने ब्रिटिश सरकार से कभी अनुरोध या सिफारिश नहीं की। सुषमा ने कहा कि यह आरोप असत्य, गलत और निराधार है। इस पर सवाल उठाने वालों को मैं चुनौती देती हूं कि वे एक भी दस्तावेज , एक भी पत्र या एक भी ईमेल मुझे दिखा दें जिसमें मैंने ब्रिटिश सरकार से ललित मोदी के मामले में सिफारिश की हो ।
सुषमा बोलीं कि यदि एक कैंसर से पीड़ित महिला की मदद करना अपराध है तो मैं देश के समक्ष अपना गुनाह कुबूल करती हूं और इसके लिए सदन मुझे जो सजा देना चाहे , मैं भुगतने के लिए तैयार हूं। यदि सोनिया गांधी मेरी जगह होतीं तो क्या वे ऐसी कैंसर पीड़ित महिला को मरने के लिए छोड़ देतीं। यह बड़ा मानवीय संवेदना का मामला है। यह ललित मोदी की मदद करने का मामला नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे करीबी विपक्षी दोस्त मेरे खिलाफ आरोप लगा रहे हैं। इस समय मेरे ग्रह खराब चल रहे हैं। मुझे विश्वास है कि ग्रहों की दशा जल्द ठीक होगी । सुषमा के इस बयान पर कांग्रेस ने कहा कि मानवता की भी एक सीमा होती है।