केजरीवाल सरकार बेचेगी सस्ता प्याज
नई दिल्ली। दिल्लीवासियों को केजरीवाल सरकार ने बढ़ती महंगाई से कुछ राहत देने की कोशिश की है। केजरीवाल सरकार 40 रुपये प्रति किलो में लोगों को प्याज मुहैया कराएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
एक अधिकारी ने कहा है कि सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के 280 केंद्रों पर 40 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज बेचने का फैसला किया है। प्याज 15 अप्रैल से खरीदे जा रहे थे।
इस बीच प्याज की महंगाई पर युवक कांग्रेस ने आज केजरीवाल के आवास के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने केजरीवाल को कीमतें नियंत्रित करने में असफल रहने के लिए कसूरवार ठहराया। एक प्रदर्शनकारी ने कहा है कि प्याज और दाल जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमत रोज बढ़ रही है।
आम आदमी पार्टी की सरकार इसे रोकने के लिए कुछ नहीं कर रही है। पुरानी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में प्याज का भाव 40-45 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है। दक्षिण दिल्ली के जंगपुरा में यह 50-55 रुपये है।