सैफई का मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल जल्द शुरू किया जाना शासन की पहली प्राथमिकता: आलोक रंजन
(सुघर सिहं)
सैफई (इटावा) शासन के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने कल सैफई के पेरामेडीकल कालेज, तरणताल, अभिनव विधालय, उत्तर प्रदेश ग्रामीण आर्युविज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान का निरीक्षण किया और अति विशिष्ट अतिथि गृह में निर्माण निगम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो के साथ बैठक की।
मुख्य सचिव आलोक रंजन ने पत्रकारो से बातचीत मे कहा सैफई का मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल जल्द शुरू किया जाना शासन की पहली प्राथमिकता है इसके अलावा ट्रामा सेन्टर भी जल्द ही शुरू किया जायेगा। पत्रकारो द्वारा पंचायत चुनाव मतदाता सूची में गड़बड़ी के सवाल पर आलोक रंजन ने कहा कि जिन जिन जिलो से मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी वहाॅ जिलाधिकारी को निर्देश देकर ठीक कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि शान्ति पूर्ण मतदान के
लिये केन्द्र से फोर्स माॅगा गया है।
इस अवसर पर इटावा जिलाधिकारी नितिन बंसल, एसएसपी मंजिल सैनी, निदेशक डा0 टी प्रभाकर, परियोजना प्रबंधक निर्माण निगम, एम0 पी जौहरी, ए0 पी वाष्र्णेय, अरविन्द कुमार, एस0 सी राय मौजूद रहे।