बारिश से पूरी तरह धुला बांग्लादेश-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट
ढाका: दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच बारिश से बाधित दूसरा और आखिरी टेस्ट आज ड्रॉ हो गया चूंकि भारी बारिश के कारण आखिरी चार दिन कोई खेल नहीं हो सका । शेर ए बांग्ला स्टेडियम पर आखिरी दिन का खेल आउटफील्ड गीली होने के कारण सुबह ही रद्द कर दिया गया । इस टेस्ट में सिर्फ पहले दिन खेल हो सका जिसमें बांग्लादेश ने टास जीतकर आठ विकेट पर 246 रन बनाये थे ।
मैच में तेज गेंदबाज डेल स्टेन टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट पूरे करने वाले शान पोलाक के बाद दूसरे दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बन गए । चटगांव में पहला टेस्ट भी ड्रा रहने के कारण श्रृंखला 0-0 से बेनतीजा रही ।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान हाशिम अमला ने कहा कि यह अजीब श्रृंखला थी । उन्होंने कहा ,‘ यदि यह टेस्ट दक्षिण अफ्रीका में होता तो कल ही रद्द हो जाता । इस आउटफील्ड पर खेल मुमकिन नहीं था । यह काफी अजीब श्रृंखला थी । मैने ऐसी कोई श्रृंखला नहीं खेली जिसमें 10 में से छह दिन बारिश के कारण खेल ना हो सके ।’