आईएस का बढ़ा खतरा, दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंरिक सुरक्षा के मुद्दे पर दिल्ली में शनिवार को हाई लेवल मीटिंग बुलाई है, इस मीटिंग का मक़सद युवाओं को ISIS जैसे आतंकी संगठनों के बहकावे में आने से रोकने के मुद्दे पर विचार करना है।
आज की बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव एलसी गोयल करेंगे और इसमें 10 राज्यों के गृह सचिव और DGP शामिल होंगे। गृह मंत्रालय के मुताबिक किसी भी धर्म के लोगों में आतंकी या कट्टरपंथी संगठन की विचारधारा के प्रति सहानुभूति आना एक बड़ी चिंता का विषय है और इससे निपटने के लिए ही आज की बैठक का आयोजन किया गया है।
दरअसल जम्मू-कश्मीर के साथ देश के कई और राज्यों में इराक़ के आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के झंडे लहराए जा चुके हैं। साथ ही कुछ युवा इस्लामिक स्टेट की टी शर्ट में दिखाई दिए थे। इसीलिए सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है