प्रांजल यादव बने मुख्यमंत्री के विशेष सचिव
राजमणि यादव वाराणसी के नए डीएम, 29 पीसीएस अधिकारियों का तबादला
लखनऊ। वाराणसी में अपने काम से नाम कमाने वाले डीएम प्रांजल यादव को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपना विशेष सचिव बना दिया है। इंग्लैंड दौरे से हाल ही में लौटे मुख्यमंत्री ने नौकरशाही में फेरबदल शुरू कर दिया है। शुक्रवार को आइएएस और 29 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। वाराणसी के डीएम प्रांजल यादव को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव बनाया गया है। इससे मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिवों की संख्या छह हो गयी है। राजमणि यादव वाराणसी के नए जिलाधिकारी होंगे।
नाम कहां थे कहां गये
1-जयशंकर दुबे, एडीएम (वि-रा) फैजाबाद-एडीएम (पश्चिम) लखनऊ
2-जय शंकर त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट फैजाबाद-एडीएम (वि-रा) फैजाबाद
3-बृज बिहारी पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर-एडीएम (नगर ) गाजियाबाद
4-अरुण कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट मुरादाबाद-एडीएम (नगर) मुरादाबाद
5-मुकेश चन्द्र, स्थानान्तरणाधीन नगर मजिस्ट्रेट जालौन-नगर मजिस्ट्रेट मुरादाबाद
6-सुनील कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सहारनपुर-एडीएम (वि-रा) मुजफ्फरनगर
7-शिवाकांत द्विवेदी, विशेष सचिव महिला कल्याण-विशेष सचिव औद्योगिक विकास
8-सतीश पाल, नगर मजिस्ट्रेट गोरखपुर-एडीएम (प्रशासन) एटा
9-राकेश कुमार मिश्र, अपर निदेशक कौशल विकास मिशन-उप भूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व परिषद
10-ओम कुमार सिंह, एडीएम (भू-अ) कानपुर नगर- संयुक्त निदेशक कौशल विकास मिशन
11-ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, अपर खाद्य आयुक्त-अप निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय
12-ओम प्रकाश वर्मा, एडीएम (प्रशासन) सहारनपुर स्थानातरणाधीन सीडीओ प्रतापगढ़- निरस्त
13-खेम पाल सिंह, एडीएम (वि.रा) बलिया स्थानांतरणाधीन एडीएम (प्रशासन) सहारनपुर-निरस्त
14-आभा गुप्ता, अपर आयुक्त फैजाबाद-अपर आयुक्त सहारनपुर
15-ज्वाला प्रसाद तिवारी, एडीएम (वि.रा) सुल्तानपुर-अपर आयुक्त फैजाबाद
16-देवीशरण उपाध्याय, एडीएम (वि.रा) मीरजापुर-एडीएम (वि.रा) सुलतानपुर
17-विजय बहादुर, नगर मजिस्ट्रेट बदायूं, एडीएम (वि.रा) मीरजापुर
18-अजय कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम सीतापुर, स्थानातरणाधीन नगर मजिस्ट्रेट बलिया-नगर मजिस्ट्रेट बदायूं
19-प्रीति जायसवाल, एसडीएम गौतमबुद्धनगर स्थानांतरणाधीन नगर मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर-नगर मजिस्ट्रेट गौतमबुद्धनगर
20- भाई लाल सरोज, मुख्य राजस्व अधिकारी आजमगढ़- मुख्य राजस्व अधिकारी इलाहाबाद
21-अरुण कुमार-1 अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकाल) आगरा-मुख्य राजस्व अधिकारी सुलतानपुर
22-अतुल सिंह, एडीएम (नां.आ) आगरा-एडीएम (प्रोटोकाल) आगरा
23-जगदंबा सिंह, एसडीएम मऊ-एसडीएम बहराइच
24-मिश्रीलाल, एसडीएम चित्रकूट- एसडीएम मऊ
25-जवाहर लाल श्रीवास्तव, एसडीएम कौशांबी-एसडीएम चंदौली
26-अजीत कुमार सिंह, एसडीएम एटा-एसडीएम चित्रकूट
27-रामदास, एसडीएम कासगंज-एसडीएम एटा
28-संजय कुमार, एसडीएम संभल-एसडीएम कासगंज
29-अशोक कुमार शुक्ला-एसडीएम, औरैया स्थानांतरणाधीन शाहजहांपुर-एसडीएम हरदोई