रामपुर के ‘कूप’ गांव के बेगुनाह की हत्या पर जवाब दे आजम: डा0 चन्द्रमोहन
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि प्रदेश सरकार के बड़बोले मंत्री आजम खां के गृह जनपद रामपुर के मिलक थाना के कूप गांव में आतातायाी द्वारा 15 वर्षीय संजू पुत्र महेन्द्र सिंह राठौर की गोली मारकर हत्या को प्रशासनिक लापरवाही का ही परिणाम है।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए पार्टी प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि कूप गांव में पिछले तीन-चार दिन से विवाद चल रहा था लेकिन प्रशासनिक अमला हाथ पर हाथ रखे बैठा रहा तथा स्थानीय गुप्तचर विभाग भी पूरी तरह विफल साबित हुआ।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि पश्चिम उ0प्र0 के गांवो में आतातायी द्वारा सत्तारूढ़ दल के संरक्षण में लगातार भय फैलाने की घटनाये हो रही है। प्रशासन की भूमिका केवल सपा नेताओं के इशारे पर पक्षपातपूर्ण कार्यवाही की ही रहती है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि साठ से सत्तर राउन्ड फायरिंग होना प्रशासन को खुली चुनौती है। पुलिस और प्रशासन ने अगर सजगता दिखाई होती तो इस घटना को टाला जा सकता था। घटना में मृतक संजू के हत्यारों की गिरफ्तारी न होना इस बात का सबूत है कि दहशतगर्दी को आजम खां खुला संरक्षण है।