मरने से पहले अपनी बेटी से मिलना चाहता है याकूब
नागपुर। सुप्रीम कोर्ट द्वारा याकूब मेमन की दया याचिका खारिज करने के बाद ये लगभग तय हो गया कि गुरूवार को सुबह फांसी दे दी जाएगी। वहीं एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, याकूब अपनी फांसी की सजा को लेकर बुरी तरह डरा हुआ है। याकूब ने कहा कि उसे पता है कि वह मरने वाला है।लेकिन उन्होंने कहा कि वह मरने से पहले अपनी बेटी से मिलना चाहता है।
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, याकूब ने जेल के एक गार्ड से कहा कि अब उन्हें कोई चमत्कार ही बचा सकता है। याकूब ने गार्ड से कहा कि उसे पता है कि वह मरने वाला है और उसकी फांसी पर राजनीति की जा रही है।
वहीं याकूब की फांसी को लेकर राजनीतिक हलकों समेत देश भर से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
कांग्रेस, भाजपा और मुंबई बम धमाकों के पीडितों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। वहीं एमआईएम नेता असदुद्दीन ने इसे लेकर निराशा जताई है।