के.सी. महिंद्रा स्काॅलरशिप्स के परिणाम घोषित
तीन फेलो को कुल 24 लाख, 54 अभ्यर्थियों को 2 लाख रु. की ब्याजरहित लोन स्काॅलरशिप मिलेगी
लखनऊ: के.सी. महिंद्रा एजुकेशन ट्रस्ट ने 2015 के.सी. महिंद्रा स्काॅलरशिप्स फाॅर पोस्ट ग्रैजुएट स्टडीज एब्रोड के परिणामों की घोषणा कर दी है। के.सी. महिंद्रा के तीन फेलो को कुल 24 लाख रु. की ब्याजरहित लोन स्काॅलरशिप मिलेगी, जबकि अन्य 54 अभ्यर्थियों में से प्रत्येक को 2 लाख रु. की ब्याजरहित लोन स्काॅलरशिप प्राप्त होगी।
इस वर्ष, ट्रस्ट को यूएस, यूके, फ्रांस और चीन के शीर्ष विश्वविद्यालयों में दाखिला पा चुके छात्रों से 884 आवेदन मिले जिसके बाद 84 छात्रों को शाॅर्टलिस्ट किया गया। प्रमुख व्यक्तियों के एक पैनल ने इन चयनित छात्रों का साक्षात्कार लिया। इस पैनल में केशब महिंद्रा, चेयरमैन एमेरिटस, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड, आनंद महिंद्रा, चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड, भारत दोषी, निदेशक, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड, उल्हास यारगोप, ग्रुप प्रेसिडेंट, आईटी सेक्टर, ग्रुप सीटीओ, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड, डाॅ. इंदु साहनी, प्रिंसिपल, एचआर काॅलेज, विजय गोखले और रामा बीजापुरकर, स्वतंत्र कंसल्टेंट शामिल रहे।
के.सी. महिंद्रा फेलोशिप पाने वाले तीन शीर्ष अभ्यर्थियों में से प्रत्येक 8 लाख रु. की ब्याजरहित लोन स्काॅलरशिप मिलेगी। मोहित मित्तल की योजना हार्वर्ड यूनिवर्सिर्टी से एमबीए की डिग्री लेने की है; शुभांगी भदादा की योजना हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई करने की है; और विशाल कुमार ने कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने के लिए काॅर्नेल यूनिवर्सिटी में दाखिला पाया है। उपरोक्त अभ्यर्थियों के अलावा, अन्य 54 चयनित छात्रों में से प्रत्येक को दो-दो लाख रुपये का ब्याजरहित लोन स्काॅलरशिप दिया गया।