‘यश भारती सम्मान’ के लिए आवेदन आमंत्रित
लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने ‘यश भारती सम्मान’ योजना के तहत अपना नामांकन कराने के इच्छुक व्यक्तियांे से निर्धारित प्रारूप पर आवेदन मांगे हैं। यह आवेदन संस्कृति निदेशालय, नवम् तल, जवाहर भवन, लखनऊ को प्रेषित करने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर, 2015 है।
यह जानकारी सचिव, संस्कृति, श्रीमती अनीता सी.मेश्राम ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति कुलपति, भातखण्डे संगीत संस्थान समविश्वविद्यालय, लखनऊ, निदेशक, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, इलाहाबाद, निदेशक, राज्य पुरातत्व निदेशालय, लखनऊ, निदेशक, उ0प्र0 संग्रहालय निदेशालय, लखनऊ, निदेशक, राजकीय अभिलेखागार, लखनऊ, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, लखनऊ, निदेशक, आकशवाणी, लखनऊ, निदेशक, दूरदर्शन, लखनऊ, सचिव, उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ, निदेशक, भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ, निदेशक, कथक केन्द्र, उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी लखनऊ, सचिव, राज्य ललित कला अकादमी, लखनऊ, समस्त मण्डलायुक्त, उत्तर प्रदेश एवं समस्त जिलाधिकारी, उ0प्र0 तथा समस्त प्रमुख सचिव/सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, सचिवालय, लखनऊ से आवेदन का निर्धारित प्रारूप प्राप्त कर उसे भर कर इनमें से किसी भी कार्यालय में अपना आवेदन-पत्र जमा कर सकते हैं।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रतिवर्ष कला तथा अन्य क्षेत्रों के विशेष प्रतिभावान विशिष्ट व्यक्तियों को, जिन्होंने संबंधित विधा में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्टता के आयाम स्थापित किये हैं तथा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव प्राप्त किया है, सम्मानति करने की योजना चालाई जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत शास्त्रीय संगीत (गायन, वादन, नृत्य,) लोक संगीत (गायन, वादन, नृत्य), आधुनिक एवं परम्परागत नाट्य विधायें (नाट्य लेखन, अभिनय, निर्देशन अािद), आधुनिक एवं परम्परागत ललित कलायें (चित्रकला, मूर्तिकला आदि), फिल्म एवं दूरदर्शन तथा आकाशवाणी धारावाहिक (आलेखन, अभिनय, निर्देशन, कास्ट्यूम, सिनेमैटोग्राफी आदि) तथा साहित्य, विज्ञान, क्रीड़ा, शिक्षा इत्यादि क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान करने वाले मूर्धन्य महानुभावों को ‘‘यश भारती सम्मान’’ से नियमानुसार अलंकृत किया जायेगा।
‘‘यश भारती सम्मान’’ से अंलकृत किये जाने वाले प्रत्येक महानुभाव को 11 लाख रुपये की नकद धनराशि, अंग-वस्त्र एवं ताम्रपत्र/मेमेन्टो भेंट स्वरूप प्रदान किया जायेगा।