साधारण जीवन व्यतीत करने वाले महान व्यक्ति थे डा. कलाम: वीरेन्द्र तिवारी
रायबरेली: भारतीय जनता पार्टी ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति ऐ. पी. जे. अब्दुल कलाम जी के अकस्मात निधन पर शोक एवं संवेदना व्यक्त की है ।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र तिवारी ने श्रद्धांजलि एवं शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है की देश के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले भारत पूर्व राष्ट्रपति, देश को परमाणु शक्ति सम्पन्न राष्ट्र बनाने में जिनका विशेष योगदान रहा है, विश्व के सर्वोत्तम वैज्ञानिको में से एक ऐ. पी. जे. अब्दुल कलाम जी के अकस्मात निधन देश को अपूर्णीय छति हुयी है |
श्री तिवारी ने कहा की कलाम जी का सपना भारत को विकसित देश बनाने का था, वह निरंतर उस दिशा में कार्य कर रहे थे, श्री कलाम वैज्ञानिक के साथ साथ महान शिक्षाविद, दार्शनिक भी थे ।
उन्होंने कहा की भारत रत्न ऐ. पी. जे. अब्दुल कलाम जी साधारण जीवन व्यतीत करने वाले महान व्यक्ति थे उनके न रहने से समूचे देश को गहरा आघात लगा है पूरा देश आसन्न सा हो गया । रायबरेली भाजपा जिला अध्यक्ष अजय त्रिपाठी, पूर्व जिला अध्यक्ष रामशंकर वर्मा, पूर्व मन्त्री गिरीश नारायण पाण्डे, जिला सम्पर्क प्रमुख देवेन्द्र सिंह, जिला महामंत्री अनुभव ककड़, नरेन्द्र भण्डारी, ऊँचाहार विधानसभा प्रभारी अमरेश लोधी, हरचनपुर विधानसभा प्रभारी प्रेमनारायण पाण्डेय, खीरों ब्लाक प्रमुख विजयप्रताप सिंह”पप्पू लोहिया” सहित जिले के सभी भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने दुःख एवं संवेदना व्यक्त की है ।